मनोहरपुर,,कस्बे के गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाले भामाशाह मामराज जांगिड़ ने अपनी दो पुत्रियों की बुधवार रात्रि बिंदोरी निकालकर बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया है जांगिड़ ने बताया कि उनकी दो पुत्रियों चंदा जांगिड़ एवं पूजा जांगिड़ का विवाह 2 दिसंबर को होगा। परिवार जनों एवं बेटियों की इच्छापर जांगिड़ ने बुधवार रात्रि दोनों बेटियों को घोड़ी पर बैठा कर बिंदोरी निकाली । जिसमें परिवारजन सहित मिलने वाले ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया है ।गौरतलब है कि जांगिड़ की माताजी का 26 नवंबर को देहांत हो गया था। ऐसे में इस प्रकार का कदम उठाना समाज में एक विशेष संदेश से देता है। इस मौके पर बन्शीधर, मक्खनलाल, रमेश गजानन्द, गोपाल, भवानीशंकर, महेन्द्र , पूरणमल, सुभाष, नन्दलाल, श्रीराम, कालूराम, अरविन्द, लखन, महेन्द्र, लखन, विशाल, केशव, सतीश, विशेष सहित अनेक लोग मौजूद रहे