अज्ञात चोर स्कॉर्पियो के स्थान पर बाइक छोड़कर हुए फरार, चोरी की निकली बाइक सीसी फुटेज में दिखाई दिया युवक
मनोहरपुर,,कस्बे की शिव कॉलोनी असवाल मोहल्ले से अज्ञात लोग बुधवार रात्रि को एक स्कॉर्पियो गाड़ी चुराकर ले गए। ये अज्ञात लोग अपने साथ लाई गई बाइक को स्कॉर्पियो की जगह छोड़कर फरार हो गए सुबह गाड़ी मालिक की को गाड़ी नहीं मिली तो वह दो चक्का रह गया उसने मनोहरपुर थाने में गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दी हैं जानकारी के अनुसार असवाल मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी श्रवण असवाल की एक स्कॉर्पियो गाडी घर पर खड़ी थी जिसको अज्ञात लोग रात्रि में 3 बजे चुराकर ले गए अज्ञात व्यक्ति अपने साथ लाए बाईक भी वही खड़ी कर गए जब सुबह गाड़ी मालिक उठा तो कार गायब थी। मालीक गाड़ी को पार देखकर हतप्रभ रह गया। उसने इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की किंतु किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर वह निराश हो गया उसने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी जिसपर एएसआई जयराम यादव मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक व्यक्ति जिसके लंबे बाल थे और चप्पल पहने हुए था वह बाइक लेकर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक की तलाश की तो बाइक शाहपुरा निवासी नंदलाल बुनकर की होना पाई गई। जिसको अज्ञात लोग दोसा रोड स्थित उसके कारखाने से चुरा कर ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की गई गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है चौराहों या मुख्य जगह पर कैमरे हो तो ऐसी घटनाओं पर लगे अंकुश ग्रामीणों ने बताया कि यदि कम से कम मुख्य चौराहों पर कैमरे हो तो अपराधों पर अंकुश लग सकेगा इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मुख्य स्थानों पर कैमरे लगवाने की मांग की है