आवासीय भवनों में रहने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगी राहत विधायक आलोक बेनीवाल की अनुशंसा पर हुई स्वीकृति
मनोहरपुर,,विधायक आलोक बेनीवाल की अनुसंशा व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, (पुलिस हाऊसिंग) राजस्थान जयपुर के पत्र की अनुपालना में जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने मनोहरपुर थाने के आवासीय भवनों की मरम्मत व रखरखाव के लिए राशि स्वीकृत की हैं विधायक आलोक बेनीवाल के निजी सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने मनोहरपुर पुलिस थाने स्थित आवासीय भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के लिए 31.40 लाख (इकत्तीस लाख चालीस हजार)की राशि स्वीकृत की है इसके लिए शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।वही मनोहरपुर थानाधिकारी को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराएं वही उपयोगिता प्रमाण पत्र एसपी कार्यालय में प्रस्तुत करें ग्रामीणों ने विधायक आलोक बेनीवाल का आभार जताया है