इश्तियाक नायब (संवाददाता जयपुर)
जयपुर,,सी स्कीम में कमला मार्ग में स्थित मेन्शन की सोसाइटी मेन्शन रेज़िडेंस वेलफ़ेयर सोसाइटी के चुनाव सम्पन्न हुए चुनाव अधिकारी एस डी व्यास ने बताया के उक्त चुनाव में पुष्पक पंडित अध्यक्ष उपाध्यक्ष श्याम खण्डेलवाल सचिव विनोद देग संयुक्त सचिव भोम थानवी व कोषाध्यक्ष मुजाहिद अख़्तर एडवोकेट निरर्विरोध निर्वाचित हुए चुनाव अधिकारी ने सभी को शपथ दिलवाई व नई कार्यकारिणी ने कार्यभार सँभाला