जयपुर,, भांकरोटा इलाके में बासड़ी में पड़ोस के दो युवकों ने 14 वर्षीय किशोरी से सरकारी स्कूल में बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है इस संबंध में पीड़िता की मां ने सोमवार को भांकरोटा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है मामले की जांच एसीपी बगरू अनिल शर्मा कर रहे हैं उन्होंने बताया कि बलात्कार की घटना 23 नवंबर की रात की है।थानाधिकारी भांकरोटा श्रीमोहन मीणा ने बताया मामले में नागौर हाल बासड़ी स्थित कच्ची बस्ती महिला ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता की मां का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक उनकी बेटी का अपहरण कर बस्ती के पास स्थित स्कूल में ले गए और सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी मोहन मीणा ने बताया की किशोरी की मां बाहर गई हुई थी किशोरी घर पर नानी के साथ थी आरोपी युवक उसका अपहरण कर स्कूल में ले गए और बलात्कार किया इसके बाद आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जैसे ही उन्हें मामला दर्ज होने की जानकारी मिली वह भाग निकले टीमों का गठन कर युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है