मनोहरपुर,,दौसा रोड़ मनोहरपुर पर राजस्थान के जनप्रिय नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का दिल्ली से जमवारामगढ़ जाते समय सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस अवसर पर कैलाश गुर्जर, जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, पंकज मिश्रा, अलाउद्दीन खां, पूर्व सरपंच प्रभुदयाल सराधना, पूर्व सरपंच गणपत कसाना, युवा नेता खेमचंद असवाल, सुल्तान फामडा, मालीराम जी कसाना, राजपाल कसाना, सिद्धार्थ गुर्जर, धर्मा असवाल, मुकेश तंवर, मुकेश पायला, हंसराज घांघल, धर्मपाल देव गुर्जर, कालू डाबड़, कृष्ण तंवर, बाबूलाल तंवर, रामधन पोसवाल, रामपाल जी तंवर, रमेश फामडा, हफीज खान, जमशेद खान, रामकुमार टाटला, सुमित यादव, मामराज गुर्जर, राजेश यादव, लालचंद गुर्जर, राजेश सिंधू, दीपक पायला, आदि सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे