जयपुर,,पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 6 शातिर तस्करों को बूंदी में दबोच लिया पुलिस ने उनके कब्जे से 287 किलो गांजा बरामद किया हैं पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में लिए गए दो चौपहिया वाहन और गांजा बिक्री की राशि 16 हजार 400 रुपए बरामद किया हैं पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा आन्ध्राप्रदेश से लेकर आते थे और राजस्थान में सप्लाई करते थे डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अन्नाराम, मोहम्मद हारून, मोहम्मद फिरोज, असगर खां, नागौर, कय्यूब खान नागौरी गेट जोधपुर और अजय मथुरा उ.प्र का रहने वाला हैं सीएसटी के एएसआई दीपक कुमार त्यागी को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद 28 नवंबर को थानाधिकारी हिण्डौली जिला बूंदी की टीम के साथ कार में बैठे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त वाहन द्वारा एस्कोर्ट कर पीछे एक टैम्पो ट्रेवल्स गाड़ी में गांजा भरकर लाना पाया गया जिस पर टैम्पो ट्रेवल्स गाड़ी को नाकाबंदी कर रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 13 कट्टे भरे हुए अवैध मादक पदार्थ के पाए गए पुलिस ने इस मामले में अन्नाराम, मोहम्मद हारून, कय्यूम खान, मोहम्मद फिरोज, असगर खां और अजय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 क्विवंटल 85 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया आन्ध्राप्रदेश से लाते थे गांजा पुलिस ने बताया कि आरोपी अन्नाराम गांजा गरोठ आन्ध्राप्रदेश से ला रहे थे एवं अपने ठिकाना नागौर से ही नागौर, सीकर, अजमेर और जयपुर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है आरोपी गांजा आन्ध्राप्रदेश से दो हजार रुपए प्रतिकिलोग्राम के हिसाब से खरीदकर 6 से 8 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से डिमाण्ड के अनुसार पैकेट बनाकर बेचते और सप्लाई करते हैं