फ्लाईकॉन मोटर्स ने दो हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जोकि 60 km प्रति घण्टे की रफ्तार के साथ एक बार चार्ज करने पर 150 km तक चल सकता है

 

 

 

 

 

 

 

जयपुर,,फ्लाइकॉन मोटर ने दो नए हाई स्पीड आरटीओ स्वीकृत इलेक्ट्रिक स्कूटर EMPIRE PLUS और FLYCON T 3 स्कूटर लांच किए जोकि 60 km प्रति घण्टे की रफ्तार के साथ एक बार चार्ज करने पर 150 km तक चल सकता है कंपनी के डॉयरेक्टर और चेयर वूमेन व मिस संजू सचदेवा ओर मैनेजिंग डायरेक्टर Mr पंकज आनंद व गौरव भाटी का विजन जीरो पॉल्यूशन व कस्टमर फोकस वैल्यू फॉर मनी है इन मॉडल्स में आईओटी ऑपरेटेड लिथियम आयन मेघातेज बैटरीज का उपयोग किया गया है जोकि अपने बूस्ट चार्जर से मात्र 90 मिनट में चार्ज हो जाती है कंपनी ने EMPIRE PLUS का उचित मूल्य 90 हजार रु व FLYCON T 3 का उचित मूल्य 95 हजार से शुरू करते हुए 5 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रोडक्शन कैपेसिटी ली है  फ्लाइकॉन मोटर्स संता किड्स ग्रुप व नीरजा सॉफ्टवेयर कम्पनी का सयुक्त उपक्रम हैं कम्पनी के डॉयरेक्टर पन्ना राम सीरवी व रामेश्वर भाटी ने बताया की कंपनी के दो हाई स्पीड और तीन लो स्पीड मॉडल है, जोकि लेड एसिड और लिथियम बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है एक बार चार्ज पर फ्लाइकॉन स्कूटर 60 से 150 km चल सकता है वर्तमान में कंपनी 6 स्टेट में 60 डीलर्स के साथ शोरूम संचालित कर रही है कंपनी बिना किसी सिक्योरिटी अमाउंट के मात्र 7 से 10 लाख रु में शोरूम फ्रेंचाइजी दे रही है फ्लाइकॉन मोटर्स के स्कूटर चार कलर ऑप्शन व customiseable बैटरीज के साथ उपलब्ध है कंपनी के सीटीओ MR नवीन शर्मा ने बताया की फ्लाइको स्कूटर से सफर मात्र 15 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ता है फ्लूकॉन मोटर्स पहली भारतीय ईव कम्पनी है जो अमेरिका में अपना प्लांट लगाने जा रही है इस अवसर पर उपस्थित फ्लाइकॉन मोटर्स अमेरिका के निर्देशक MR. मनीष शर्मा ने कम्पनी की वृद्धि के लिए उत्साहवर्धन किया

 

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES