जयपुर,, महेश नगर थाना पुलिस ने बुलेट बाइक से चेन स्नैचिंग के मामले में तीन लुटेरों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद लुटेरे भाग रहे थे, तभी कुछ राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए उनकी बाइक को पकड़ लिया बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई लुटेरे पैदल भाग गए थे, जिन्हें तकनीकी आधार पर पुलिस ने पकड़ा डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि अलवर निवासी संतोष अग्रवाल, मेघराज उर्फ मोनू जाटव व जतीन जाटव को गिरफ्तार किया आरोपियों में मेघराज के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट व आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि रूपनगर द्वितीय निवासी 48 वर्षीय माया जैन ने चेन स्नैचिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह 13 नवम्बर को सुबह 9 बजे शक्ति नगर स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने जा रही थी कृष्णा नगर पार्क के पास बुलेट बाइक पर लुटेरे आए। बाइक पर पीछे बैठा लुटेरा पैदल परिवादिया के नजदीक आया और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठ भाग गया सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व तकनीकी टीम के सहयोग से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया