जयपुर,,महेश नगर थाना पुलिस ने मंदिर जा रही महिला के गले से चैन तोड़ने के मामले में तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई चैन बरामद कर ली। पुलिस ने घटना के समय काम में ली गई बुलेट मोटरसाईकिल को भी जब्त कर लिया हैं डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि रूप नगर द्वितीय महेश नगर निवासी माया जान ने 13 नवंबर को थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि सुबह 9 बजे वह शक्ति नगर जैन मंदिर मं दर्शन के लिए जा रही थी। रास्ते में कृष्णा नगर पार्क के पास बाइक सावर दो युवक आए। दोनों ने गले से सोने की चेन खींच कर पीछे बैठा हुआ लड़का बाइक से उतरकर चैन खींच के वापस चला गया मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी भोपाल सिंह भाटी और थानाधिकारी सरोज सिंह धायल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और बाइक नम्बरों के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष अग्रवाल, मेघराज उर्फ मोनू और जतीन जाटव अलवर का रहने वाला हैं पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं