जयपुर,,कानोता थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे वाहन चोर से पुलिस ने ई रिक्शा बरामद किया है पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्मैक के नशे की लत का शिकार है नशे के शौक को पूरा करने के लिए वह वारदात को अंजाम देता है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई वारदात कबूली है पुलिस अब चुराए गए और वाहनों को बरामद करने का प्रयास करेगी पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आमागढ़ शक्ति कालोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी दीन मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया पुिलस ने बताया कि 25 नवंबर को जेडीए कॉलोनी मीणा पालडी खोह नागोरियान निवासी सदरुद्दीन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि 25 नवंबर को वह ईरिक्शा चलाकर कानोता की तरफ आ रहा था। तभी बगराना के पास बाथरूम करने के लिए वह रूका थोड़ी देर बाद वापस आया तो उसका ई रिक्शा गायब था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं