सामाजिक कार्यकर्ता से वाट्सएप हैक कर ठगी का प्रयास,सतर्कता से विफल

 

 

 

 

 

 

 

 

शाहपुरा ,,के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मंडोवरा की सतर्कता की वजह से शनिवार काे ठगी का शिकार हाेने से बच गए। साइबर अपराधियाें ने सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मंडोवरा के वाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया था इसके बाद मैसेज के माध्यम से रुपए मांगे गये। साइबर अपराधियाें ने एक माेबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए कहा कि उक्त माेबाइल नंबर फोन पे का है। इसमें रुपए डाल दे। कल तक वह रुपए वापस कर देगा। मैसेज मिलने के बाद मंडोवरा परेशान हाे गए। परिजन 2 हजार रुपए साइबर अपराधियाें के बताए गए माेबाइल नंबर पर डालने वाले थे, लेकिन इससे पहले उन्हाेंने फाेन करने काे साेची। परिजनों ने मंडोवरा काे फाेन लगाया ताे उन्हें बताया गया कि उन्होंने इस प्रकार का कोई भी मैसेज नहीं किया है साथ ही इस प्रकार के मैसेज उसके अन्य रिश्तेदारों को भी भेज कर रुपए मांगे गए हैं इन वजहों से अकाउंट हो रहा है हैक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने अकाउंट हैक होने वाले लोगों से हो बात की तो सभी मामलों में एक तरह की बात सामने आई। इसमें सभी पीड़ितों ने अपने पासवर्ड पिछले कई साल से नहीं बदले थे। दूसरी बात इनके अकाउंट अलग-अलग डिवाइस पर खोले गए थे। इनमें से ही किसी डिवाइस पर पासवर्ड सेव हो गया और उसे ओपन करके हैकर ने सबको मैसेज भेजे। यहां एक और बात सामने आई कि अकाउंट हैक करने वाले बहुत जानकार नहीं है,बल्कि उन्होंने फेसबुक,वाट्सएप यूजर्स की लापरवाही का फायदा उठाया है अकाउंट को ऐसे रखें सुरक्षित फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे कारगर तरीका है कि हर तीन या छह महीने के भीतर पासवर्ड में थोड़े बहुत बदलाव करते रहें। एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रिकवर करने के लिए एड रखें। पासवर्ड चेंज करने के लिए ओटीपी कोड का विकल्प चालू करें। यदि किसी अन्य डिवाइस पर अपना अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो गलती से भी पासवर्ड याद रखने वाले विकल्प को स्वीकार नहीं करें। ज्यादा रिस्क हो तो एक अकाउंट लॉग करने के बाद दोबारा एक गलत पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। इससे गलत पासवर्ड वहां रह जाएगा। जिन लोगों को आप नहीं जानते, उन्हें फेसबुक पर मित्र नहीं बनाएं अंजान लोगों को मित्र नहीं बनाए फेसबुक अकाउंट में मित्रों की संख्या बढ़ाने के लिए हम उन लोगों को भी एड कर लेते हैं, जिन्हें हम बिलकुल भी नहीं जानते खासतौर से विदेशी लड़कियों की प्रोफाइल को एड कर लिया जाता है अंजान को बिलकुल मित्र नहीं बनाए। यही लोग आपसे बातचीत में समझ लेते हैं कि आप किस तरह के पासवर्ड बना सकते हो और कैसा मित्र हैं

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES