धरने पर बैठे पार्षदों की भूख हड़ताल की चेतावनी बोले, सोमवार को सात दिन पूरे हो जाएंगे,अगर समितियां नहीं बनी तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे

 

 

 

 

 

 

 

जयपुर ,,नगर निगम हैरिटेज में पार्षदों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही हालांकि पार्षदों के इस धरने को अब न तो कांग्रेस के सीनियर नेता सीरियस ले रहे और न ही मेयर विरोध के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर आज धरना दे रहे पार्षदों ने अब सीएम से मुलाकात करने की रणनीति बनाई है उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी तो संभावना है कि अगले सप्ताह से हम भूख हड़ताल पर बैठ जाए धरना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सीनियर पार्षद हाजी उम्रदराज ने बताया कि प्रताप सिंह जी 7 दिन का अल्टीमेटम देकर गए थे, जो सोमवार को पूरे हो रहे है अगर सात दिन में समितियां नहीं बनी तो हम सीएम हाउस जाएंगे उनसे मिलने के बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे इधर कांग्रेस पार्षद सलमान मंंसूरी की जगह धरने पर बैठे उनके पिता पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी  ने बताया कि हम समितियों के लिए कई जगह दर-दर की ठोकरे खा चुके है सीएम, मंत्री, विधायक सब से मिल लिए पिछले बार जब हमने विरोध किया था तब कहा था कि 26 जनवरी तक समितियां बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब हम सोमवार को एक बार सीएम सहाब से मुलाकात करेंगे उसके बाद कोई निर्णय करेंगे हो सका तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे तीन गुटों में बटें है विधायक दरअसल पूरा मामला अब तीन गुटों में बटें विधायकों के कारण उलझा पड़ा है विधायक प्रताप सिंह, रफीक खान और महेश जोशी ये तीनों ही विधायक समिति चैयरमेनों के नाम और संख्या निर्धारित नहीं कर पा रहे इस कारण अब इनमें आपसी विवाद भी बढ़ता जा रहा है धरने के पहले दिन विधायक महेश जोशी तो दबी आवाज में ये कहते नजर आ हरे है कि अब नगर निगम हेरिटेज में जो काम पार्षदों के नहीं हो रहे वह उनके खाते में डाले जा रहे है, लेकिन जो काम हो रहे है वह दूसरों के खाते में डाले जा रहे है

About Mohammad naim

Check Also

नगर निगम हैरिटेज में साधारण सभा बुलाने की तैयारी कमिश्नर ने विधायकों को पत्र लिखकर 22 मार्च को बैठक बुलाने की मांगी अनुमति

          जयपुर नगर निगम हैरिटेज में दो साल बाद साधारण सभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES