भारतीय संविधान सामाजिक न्याय और समानता का परिचायक-समाजसेवी मुकेश बडबडवाल

 

 

 

 

 

 

अंबेडकर के सिद्धांतों को जीवन में उतारे हैं-समाजसेवी मुकेश बडबडवाल सविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया, मिठाईयां बाटी

 

 

शाहपुरा ,,-शहर के डाक बंगला परिसर में शनिवार को sc-st महा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित 75 वा संविधान दिवस शाहपुरा ट्रक यूनियन के अध्यक्ष मुकेश बड़बड़वाल के मुख्य आतिथ्य व sc-st महा संगठन के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान, अध्यापक बंशीधर खटावलिया, पार्षद रमेश वाल्मीकि, पार्षद अनिल नरवल,पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट सोहनलाल नैनावत, धानका समाज के अध्यक्ष भोलाराम धानका के विशिष्ट आतिथ्य में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश बडबडवाल ने बाबा साहब के चित्र पर माला चढ़ाकर व पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश बडबडवाल ने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक न्याय और समानता का परिचारक है उन्होंने बाबा साहब के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की बात कही और छुआछूत को समाप्त करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक सांवरमल बीवाल, शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, युवा नेता विष्णु सिसोदिया, मुकेश नैनावत, दामोदर वाल्मीकी, मंच के महासचिव ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि सविधान देश की आत्मा बताते हुए कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गों के उत्थान, सामाजिक समरसता का प्रावधान है कार्यक्रम में घनश्याम सैनी, शाहपुरा युवा विकास मंच के नगर अध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, मुकेश चोपड़ा, वार्ड अध्यक्ष गोवर्धन लाल सैनी, कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष मोइनुद्दीन लोहार, अध्यापक कैलाश चंद बंगाली, भामाशाह हीरालाल धानका, व्याख्याता कपिल वर्मा, महावीर बडबडवाल, माली राम चौधरी सहित कार्यक्रम में गणमान्य लोग मौजूद थे मंच का संचालन व्याख्याता मुकेश चोपड़ा व समाजसेवी ओम प्रकाश सैनी ने किया

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES