इंदिरा रसोई में खाने की प्लेटो व फर्श पर गंदगी देखकर बिफरे तहसीलदार ओला इंदिरा रसोई संचालक को दिए व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश

 

 

 

 

 

तीन दिवस में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं तो की जाएगी कार्यवाही ओला ने खाना चखकर खाने की गुणवत्ता पर जताया संतोष

 

 

मनोहरपुर,,शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला ने शुक्रवार सुबह मनोहरपुर नगरपालिका के अधीन बस स्टैंड पर संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना से कार्यरत कार्मिकों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान ओला को निरीक्षण में खाने की प्लेट एवं फर्श पर गंदगी मिली वही आगंतुक उपभोक्ताओं को समय से खाना नहीं मिलने की शिकायत भी प्राप्त हुई। इन अव्यवस्थाओं  को देखकर ओला इंदिरा रसोई संचालक पर बिफर पड़े उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं पर असंतोष जताते हुए व्यवस्थाओं को तीन दिवसीय दुरुस्त  करने के निर्देश दिए ऐसा नहीं होने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी इसी दौरान तहसीलदार महेशओला ने आमजन की तरह इंदिरा रसोई काउंटर से टोकन प्राप्त कर खाने की गुणवत्ता की जांच की  जिसमें परोसे गए चावल कच्चे पाएं गए खाने की बाकी सामग्री चपाती, दाल, बैंगन की सब्जी व अचार की गुणवत्ता पर संतोष जताया इस दौरान ने यूनुस खान, सफाई प्रभारी श्योराम जाट सहित कई ग्रामीण  उपस्थित रहे

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES