चार दिन में दो भाईयों की मौत, मचा कोहराम

 

 

 

 

 

 

 

जयपुर,, गजाधरपुरा स्थित जेडीए के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में चार दिन पूर्व वाल्व टूटने से चेंबर में डूबे जिस युवक को पुलिस ने जिंदा निकाला था आखिरकार सोमवार को उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है पुलिस ने बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट में 18 नवंबर को कालवाड़ निवासी युवक सन्नी मीणा व रामकुई पचार निवासी विनोद रैगर की चेंबर में डूबने से मौत हो गई थी इन दोनों को बचाने के लिए रवि कुमार मीणा भी सीवर चेंबर में उतरा था। वह भी फंस गया था जिसे पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू किया था। रवि का हाथोज के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था रविवार को उसे शहर के एक अन्य निजी अस्पताल में रेफर किया था कालवाड़ तिराहा बस स्टैंड मीणा मौहल्ला निवासी रवि की सोमवार को मौत हो गई पत्नी को नौकरी देने की मांग, एसटीपी पर धरना-प्रदर्शन रवि कुमार मीणा के परिजन के साथ बड़ी संख्या में लोग एसटीपी पर एकत्र हो गए और पर्याप्त मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौजूद अधिकारियों ने धरने पर बैठे मृतक के परिजनों एवं अन्य लोगों से वार्ता की रवि के उपचार के दौरान अस्पताल के बिल का भुगतान ठेकेदार की ओर से किया जाएगा। तीनों मृतकों के परिजन को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। मृतकों के आश्रितों को जेडीए में संविदा पर नौकरी मिलेगी एक ही परिवार में चार दिन में दूसरी मौत मीणा मौहल्ला में मीणा के परिवार में एसटीपी हादसे चार दिन में यह दूसरी मौत थी। रवि से पहले 18 नवम्बर को उसके चचेरे भाई सन्नी मीणा की मौत हो गई थी रवि दस साल से ट्रीटमेंट प्लांट में ऑपरेटिंग का काम कर रहा था वह बीटेक की पढ़ाई भी कर रहा था साथ में अपना घर चलाने के लिए एसटीपी में जॉब करता था

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES