शाहपुरा ,,,विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव ने क्षेत्र में नई पहल की की शुरुआत इस नई पहल के तहत मनीष यादव ने शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में व्यापारी वर्ग व आमजन को डोर टू डोर जाकर दी दीपावली , गोवर्धन पूजन एवं भाई दूज की शुभकामना दी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव का क्षेत्र में सैकड़ों जगह व्यापारी व आम नागरिकों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान मुख्य बाजार शाहपुरा में स्वागत कार्यक्रम में मनीष यादव ने कहा कि शाहपुरा विधानसभा के लोगों के लिए मेरी सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी और मैं हमेशा किसी भी व्यक्ति के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ा मिलूंगा मनीष यादव ने कहा क्षेत्र के हर वर्ग से मिले प्यार और सम्मान के लिए हमेशा आप लोगों का आभारी रहूंगा इस दौरान पूर्व पार्षद जवाहरलाल तिवारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य समदा राम गुर्जर पंचायत समिति सदस्य मुकेश देव गुर्जर हेमचंद जाट मुकेश खुडानियॉ नंदलाल शर्मा गणपत कुम्हार पंचायत समिति सदस्य शिवराम गुर्जर निहाल पलसानिया मुकेश पारीक अजय पारीक विशाल पलसानिया लोकेश सामोता मालीराम सैनी सतीश शर्मा अर्जुन कुमार सहित कई कार्यकर्ता रहे साथ