पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर की ताश पती से जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कुल 15030 रूपये जुआ राशी जप्त 06 मुल्जिम गिरफ्तार

 

 

 

 

 

 

मोहम्मद नईम

 

 

 

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर  परिस देशमुख आई. पी. एस. ने बताया कि समस्त थानाधिकारियो को जिला जयपुर उत्तर में स्पेशल एंव लोकल एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनिल प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में मुकेश कुमार सहायक उप निरीक्षक  राजेश कुमार, की टीम गठित की गई टीम द्वारा आज दिनांक 22.10.2022 को मुल्जिमान 11. रज्जाक पुत्र  ईषाक जाति मुसलमान उम्र 71 साल निवासी मकान नम्बर 1/43 आजाद नगर पुलिस थाना ट्रांसपोट नगर जयपुर 2. फरीद खान पुत्र बब्बन खा उम्र 39 साल जाति मुसलमान उम्र 39 साल निवासी मकान नम्बर 67 खण्डेलवाल मार्केट संसार चन्द रोड पुलिस थाना जालूपुरा जयपुर 3. अब्दुल समर पुत्र  अब्दुल जब्बार उम्र 61 साल जाति मुसलमान निवासी मकान नम्बर 3106 फिरादियो का मौहल्ला रैगरो की कोठी घाटगेट जयपुर 4. शमषेर खान पुत्र निसा अहमद उम्र 38 साल निवासी पुरानी टोंक बरखलो का मौहल्ला टोंक हाल मकान नम्बर 130 पुराना जालूपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 5 शौकीन पुत्र अब्दुल खा उम्र 67 साल निवासी मकान नम्बर 353 संजयनगर पुलिस थाना भटटा बस्ती जयपुर 6. इकबाल पुत्र वली मौहम्मद उम्र 70 साल निवासी मकान नम्बर 519 लुहारो का खुर्रा पुलिस थाना रामगंज जयपुर को बिना अनुमति लाईसेंस के सार्वजनिक स्थान पर ताश पती से जुआ खेलने पर गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमानों के कब्जे से कुल 15030/- रूपये जुआ राशी को जप्त किया गया उक्त कार्यवाही में राजेश कुमार की विशेष भूमिका रही है

 

About Mohammad naim

Check Also

जयपुर पुलिस थाना -बनी पार्क आईटीआई में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अध्यापक को निर्भया ने करवाया गिरफ्तार

          सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर) जयपुर,, ऑपरेशन सेफर सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES