जयपुर,, मदरसा जामिया तैयबा के अंदर ही एक सम्मान समारोह और वीर शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती का प्रोग्राम बहुत ही शान व शौकत से किया गया प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरआने करीम की तिलावत से की गई मदरसा जामिया तैयबा के ही एक छात्र हाफिज मोहम्मद सोहेल ने कुरान ए करीम की तिलावत करी उसके बाद कुछ बच्चों ने शहीद अशफाक उल्ला खान के जिंदगी के ऊपर रोशनी डाली और कई बच्चों ने अपने अपने प्रोग्राम पेश किए प्रोग्राम को शुरू से लेकर आखिर तक संचालित करने वाले जरीफ अहमद ने बहुत ही शानदार तरीके से प्रोग्राम को संचालित किया उसके बाद मदरसा जामिया तैयबा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने आए हुए सभी मेहमानों का साफा माला और एक नायाब मोमेंटो तोहफे के तौर पर पेश किया और आये हुए सभी मेहमानों का दिल से शुक्रिया अदा किया और सभी मेहमानों ने भी मदरसा जामिया तैयबा का प्रोग्राम और मदरसा जामिया तैयबा के बच्चों को देख कर बहुत खुशी जाहिर की और मदरसे की तारीफ करी और बच्चों को तालीम व तरबीयत पर ध्यान देने की बात बताई गई प्रोग्राम के अंदर शिरकत करने वाले और सम्मानित होने वालों में सूफी असगर अहमद साहब PCCसदस्य व वक्फ विकास परिषद सदस्य हाजी नवाब अली चिराणींया साहब पार्षद वार्ड नंबर 23 सारा इस्माइल जो हरिदेव यूनिवर्सिटी में उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव जीती है और महबूब भाई और बहादुर भाई शहजाद भाई सिद्दीक भाई मदरसा जामिया तैयबा के प्रोग्राम के अंदर सम्मानित हुए और आए हुए सभी मेहमानों ने मदरसा जामिया तैयबा के बच्चों को प्रोग्राम में तालीम के ऊपर मोटिवेट किया बच्चों को तालीम हासिल करने के लिए जोर देने के लिए कहा और मदरसा जामिया तैयबा के तमाम स्टाफ को दिली मुबारकबाद पेश करी आए हुए मेहमानों ने और मदरसा जामिया तैयबा के तमाम स्टाफ मौजूद रहे कहीं भी कोई परेशानी आए तो उसके लिए सहयोग और साथ देने के लिए कहां