(मोहम्मद नईम)
जयपुर झोटवाड़ा क्षेत्र के मक्का जामा मस्जिद स्तिथ रज़ा मुस्तफा मदरसे में फ्रीडम फाइटर स्वतंत्रता सेनानी शहीद अशफाक उल्ला खां साहब का जन्म दिन यौमें पेदाईश मनाया गया इस मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सैय्यद साहिबे आलम ने शहीद अशफाक उल्ला खां की जीवनी पर रोशनी डाली और कहा हमे अपने महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए साथ ही उनके आदर्शों सिद्धांतों को अपना चाहिए उनकी जिंदगी देश के लिए थी देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे वीरों को हमे अपने जीवन में उतारने की ज़रूरत साथ ही बच्चों को दीन और दुनिया दोनो तालीम हासिल करना चाहिए हमारा भारत नशा मुक्त हो आतंक मुक्त हो शिक्षित भारत हो तभी हम इस दुनिया से नफरत और भेद भाव घृणा को खत्म कर पाएंगे वहीं मदरसे के जिम्मेदारों कारी और मुफ्ती हज़रात ने भी बच्चो को शहीद अशफाक उल्ला खां साहब के कारनामों के बारे में बताया और शहीद अशफाक उल्ला खां साहब के जन्म दिवस के मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सैय्यद साहिबे आलम ने बच्चों को फल वितरित किए और उनसे कहा आप बच्चे इस देश का भविष्य हैं अपने महापुरुषों आदर्शों के लिए दुआ भी करें और उनके नक्शे कदम पर चलें भी तभी सही मायनों में हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर पाएंगे कार्यक्रम में पत्रकार अब्दुल अलीम खान मो इमरान मो सलीम सचिव शानू खान मोहम्मद हुसैन अब्दुल हफीज़ मेंबर मो सद्दीक केशियर हमीद जोया मौजूद रहे