स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर खोरा रोड पर कारों में तादाद से ज्यादा बैठ रही सवारिया
मनोहरपुर,,कस्बे के मनोहरपुर से खोरा होते हुए मैड जाने वाली ग्रामीण बसों का संचालन काफी लंबे समय से बंद हैं इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालात यह है कि यात्रियों को अपने गंतव्य पथ पर जाने के लिए कारों की छतों और पायदानो का सहारा लेना पड़ रहा है वाहनों में तादाद से लगभग दुगनी सवारी यात्रा कर रही है ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है सोचनीय बात यह है कि जहां एक और पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं समय समय पर वाहनों चालान कर रही है किंतु दूसरी ओर खोरा रोड से यात्रियों से भरी हुई कारें उनको उनकी नजरों से ओझल हो रही है मनोहरपुर से खोरा की दूरी करीब 7 किलोमीटर है इस सड़क पर जगह जगह पर गड्ढे ही गड्ढे हैं ये गड्ढे कही कही तो 1 से 2 फ़ीट तक गहरे हैं।जो भी हादसे को न्योता दे सकते हैं ऐसे में इन वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की जान पर हमेशा संकट बना रहता है। यात्रियों की मजबूरी यह है कि एक गाड़ी भरने के बाद में दूसरी गाड़ी भरने में करीब 20 मिनट तक का समय लग जाता है ऐसे में अपना समय बचाने की फेर में अपनी जान जोखिम में डालते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासन व राज्य सरकार को पत्र लिख करें ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की मांग की है। यह बस सेवा मनोहरपुर से खोरा, पालड़ी जाती थी जिससे राहगीरों को अपने गन्तव्य पथ तक पहुंचने में सुविधा होती थी एक दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीण हो रहे परेशान मनोहरपुर से खोरा रोड़ तक विभिन्न गांव ( टोडी माना वाली ढाणी ,भीखावाला, सुराणा, कुंभावास, बड़ोदिया, छारसा, बामनवास ,खोरा, हनुतपुरा ,सुंदरपुरा, आमलोदा , धवाली आदि स्थानों के राहगीरों को अपने गंतव्य पथ तक पहुंचने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस रास्ते से सैकड़ों लोग अपनी रोजीरोटी, विद्यार्थी मनोहरपुर सहित शाहपुरा, जयपुर जैसे स्थानों पर आवाजाही करते हैं।