स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए गणपति को दिया प्रथम निमंत्रण 21 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन पूर्ण, विवाह पंजीयन किया बंद देवउठनी ग्यारस के मौके पर त्रिवेणी धाम में आयोजित होगा 15वा सामूहिक विवाह सम्मेलन विवाह
मनोहरपुर,,जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की तैयारियों के चलते गुरुवार को समिति अध्यक्ष मामराज चिचावा के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में जाकर विवाह सम्मेलन प्रथम निमंत्रण दिया इस मौके पर सदस्यों ने गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना कर विवाह सम्मेलन को सुख शांति से पूर्ण करने की मान मनुहार की समिति के संरक्षक लखनलाल जांगिड़ नायन ने बताया कि विवाह के लिए तय 21 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया हैं विवाह के लिए नए आवेदन पूरी तरह से बंद कर दिए हैं ये विवाह सम्मेलन 4 नवम्बर 2022 को देवउठनी एकादशी के मौके पर पवित्र धाम त्रिवेणी धाम में आयोजित होगा विवाह की तैयारियां जोरों पर हो रही हैं समिति अध्यक्ष मामराज चिचावा, मुख्य संरक्षक सत्यनारायण हरसोलिया, लखनलाल जांगिड़ नायन, कार्यकारी बाबूलाल ढेरैलियां धानोता, साधुराम जांगिड़ बिदारा, मोहनलाल आमेरिया खोरा मौजूद रहे