सड़क पर कचरे-मलबे के ढेर देख मौके पर ही दिए सफाई के निर्देश

 

 

 

 

जयपुर,,हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने बुधवार को सिविल लाइंस जोन के वार्ड 51 में सफाई व्यवस्था को देखा जगह-जगह कचरे व मलबे के ढेर देखकर अधिकारियों को मौके पर सफाई के ही निर्देश दिए उन्होंने जगह-जगह सड़क पर पड़ी रोड़ी बजरी एवं ईंटों आदि को भी जब्त करने के निर्देश दिए महापौर ने रामनगर एवं भंडारी कॉलोनी की सड़कों की सफाई को देखा, उन्होंने कॉलोनीवासियों को नसीहत दी की घर का कचरा रोड पर नहीं फेंकें घर का कचरा हूपर में ही डाला जाए। उन्होंने रामनगर एवं भंडारी कॉलोनी के पार्कों का भी निरीक्षण किया। महापौर ने रामनगर कॉलोनी के पार्क की टूटी दीवार का निर्माण कराने व पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए गार्डन निरीक्षक को निर्देश दिए उन्होंने भण्डारी पार्क में झूले एवं हेज तीन दिन में लगाने को कहा महापौर मुनेश गुर्जर ने कचरा डिपो को समय पर नहीं उठाने पर ठेकेदार के प्रतिनिधियों को फटकार लगाई विकास समिति प्रतिनिधियों को मिला आश्वासन भंडारी नगर कॉलोनी का दौरा करने के बाद विकास समिति प्रतिनिधियों के साथ भी महापौर ने बैठक की विकास समिति की ओर से कॉलोनी की समस्याओं से अवगत करवाया गया उधर, महापौर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा

About Mohammad naim

Check Also

राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुईं राज्य महिला सदन की अध्यक्षा डॉ. ज़ाहिदा शबनम

        दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान मैं आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES