दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिलावटखोरों का काम लगातार जारी

 

 

 

 

 

जयपुर,,,दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिलावटखोरों का काम लगातार जारी हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए कहा गया हैं इसके चलते शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में भी तेजी आई है पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को जयपुर के करणी विहार इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करणी पैलेस रोड पर एक बड़े गोदाम पर छापामारी की। दबिश के दौरान बड़ी संख्या में खराब बादाम, जीरा, लौंग और सफेद मिर्च मिली हैं शिकायत मिलने के बाद दी दबिश पुलिस ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई यहां बादाम, लोंग और जीरे में मिलावट करने की शिकायत पाई गई इस पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और टीम ने मौके से ड्राई फ्रूट्स व कई मसालों के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए। एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस और फूड सेफ्टी टीम ने करणी विहार स्थित एक फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जहां पर सूखे मेवों व मसालों की जांच की गई और उनके सैंपल लिए गए खराब बादाम को फूड कलर और केमिकल से चमका रहे थे जांच के दौरान यह पाया गया कि फैक्ट्री में खराब क्वालिटी के बादाम को फूड कलर और केमिकल के जरिए रंग रोगन कर चमकाया जा रहा था इसी बादाम को बाजार में भी बेचा जा रहा था, वहीं, जीरे में सोया बीज मिलाने की गड़बड़ी भी पाई गई। जांच में पता चला है कि करीब 8 महीने से चल रही इस फैक्ट्री को दिल्ली के दो कारोबारियों के साथ एक स्थानीय कारोबारी चला रहा थाय़ टीम ने मौके से 700 किलो बादाम और 300 किलो जीरा सीज किया जो बिल्कुल भी खाने के योग्य नहीं हैं इसके साथ ही फैक्ट्री से 2500 किलो बादाम, 750 किलो जीरा, 2000 किलो लौंग और 1500 किलो सफेद मिर्च के सैंपल लिए गए हैं

About Mohammad naim

Check Also

9 अप्रेल को होंगे ब्राह्मण महासभा के चुनाव, कार्यक्रम जारी 18 वर्ष या अधिक के मतदाता कर सकेंगे मतदान

          मनोहरपुर,,ब्राह्मण महासभा को करीब 18 दिन पश्चात नया अध्यक्ष मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES