(मोहम्मद नईम)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस अनिल देशमुख आई. पी. एस. ने बताया कि दिनांक 09.10.22 को मीणा कॉलोनी गंगापोल थाना गलतागेट जयपुर में श्रीमति जमना पत्नी स्व. हरिनारायण मीणा उम्र करीब 100 साल जो घर मे बेठी थी जिसको अज्ञात व्यक्तियो द्वारा घर के सामने बने बाथरुम मे ले जाकर उसके दोनो पैरो को काटकर चांदी के कडे ले गये है। जिस पर पुलिस थाना गलतागेट की टीम द्वारा मुल्जिम प्रकाश प्रजापत पुत्र जगदीश प्रजापत उम्र 27 साल निवासी टोडा मीणा थाना रायसर जयपुर को 36 घण्टे में गिरफतार कर लूटे गये चांदी के कडे बरामद कर मुल्जिम को जेसी भेजा गया जिस पर मीणा समाज के अध्यक्ष किशन लाल मीणा, श्रीमति योगिता मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मीणा कॉलोनी के अध्यक्ष श्री राजेश मीणा, संयोजक लल्लू लाल मीणा व अनेक मोहल्ले के लोगो द्वारा मीणा कॉलोनी सामुदायिक भवन मे थानाधिकारी मुकेश कुमार खारडिया पुलिस निरीक्षक, श्री मुकेश कुमार सहायक उप निरीक्षक व प्रधान चौधरी कानि न. 9156 को उक्त वारदात खोलने में सराहनीय कार्य करने पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया