जयपुर,,,पेड़ो मीडिया, एवं एजुलिक्स की और से पिंकसिटी प्रेस क्लब में राजस्थान अचीवर्स अवार्ड – 2022 समारोह आयोजित किया गया । जिसका मुख्य ध्येय लोगों को समाज के प्रति अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 60 विभूतियों को राजस्थान अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरुआत जेडी माहेश्वरी , अरविंद सैनी , वीरेन शर्मा ,अरुण कुमार , द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ हुई कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र कुमार गंगवाल ने बताया की उद्योग जगत से एजुलिक्स के अरविंद सैनी, अमन, नमित गुप्ता, अरुण कुमार, जेडी माहेश्वरी,पवन गोयल, पवन सैन, फैशन जगत से मिस जयपुर मॉडल हेमशिखा , आरती जैन ,विनय कुमावत,रश्मि याग्निक मीडिया जगत से रोहित कुमार, संजय कुमावत, जितेंद्र शर्मा, पूजा जोशी कला एवं संस्कृति क्षेत्र से मनमोहन सिंह कसाना, नित्स सी नखराला, एम एस के पंकज ,अनिल भागवत,भगवान सहाय सेन, अधिवक्ता मनोज नायक, खेमचंद वर्मा,शफीक खान सामाजिक सेवा के लिए वीरेन शर्मा, संजीव शांखला , उषा शर्मा, शैलेंद्र कसेरा, रूपल दीक्षित, कार्यक्रम संयोजक रेखा मेहरा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदेव खान पंजाबी सिंगर, राजस्थानी अभिनेत्री नेहा श्री जेडी माहेश्वरी अधिवक्ता दिनेश वर्मा रहे