जयपुर,,, में एक विवाहिता को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है पति ने मोबाइल पर ही तीन बार तलाक बोलकर महिला को छोड़ दिया दरअसल, महिला का पति से पहले से विवाद चल रहा है। महिला ने कोर्ट का फैसला बताने के लिए पति को कॉल किया था। पति ने तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया फोन पर कहा- तुझे मेरी पत्नी होने का कोई हक नहीं है आखिर पीड़िता ने रामगंज थाने में तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज करवाई है SHO भूरी सिंह ने बताया कि मोहल्ला महावतान रामगंज निवासी नाजमीन (23) ने तीन तलाक के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है 12 जनवरी 2019 को उसका निकाह बाबू का टीबा निवासी जाफर अली (23) से हुआ था। मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया गया था निकाह के बाद से ही ससुरालवालों की ओर से घरेलू हिंसा होने लगी परेशान होकर ससुरालवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत की 18 जुलाई 2022 को कोर्ट ने पति, देवर और सास के खिलाफ आदेश जारी किए कोर्ट आदेश के अनुसार पत्नी और उसके बेटे के लिए मासिक 8 हजार रुपए भुगतान करने के लिए कहा साथ ही मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक परेशानी के बदले 25 हजार देने को कहा गया।पति का कॉल कर रखी हक की मांग 11 अक्टूबर 2022 को पीड़िता ने पति जाफर अली को कॉल कर कोर्ट फैसले के बारे में बताया। जाफर बोला- तुमने अपने पति पर मुकदमा करके गैर इस्लामिक काम किया जो भी काम गैर इस्लामिक है, हम उसे नहीं मानते। भरण पोषण के रुपए देने की कहना पर गुस्सा करने लगा। पति ने कहा- तू इस्लाम से खारिज हो गई है। ऐसे में तुझे मेरी पत्नी होने का कोई हक नहीं है।मोबाइल कॉल पर दिया तलाक मोबाइल कॉल पर तीन बार तलाक कहकर अलग कर दिया भरण पोषण पाने का अधिकारी नहीं होने की कहकर देने से मना कर दिया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस तरह पति जाफर अली ने मुझे तीन तलाक देकर बेसहारा कर दिया