जयपुर,,मुहाना मंडी गेट नंबर दो के पास एक क्लीनिक पर सीएमएचओ व उनकी टीम बनकर पहुंचे लुटेरों ने शुक्रवार दोपहर कर्मचारी को बंधक बनाकर 50 हजार रुपए लूट लिए मुहाना थाना पुलिस ने शनिवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को तलाश रही है पुलिस ने बताया कि टोंक उनियारा स्थित बनेठा निवासी धीरज जायसवाल ने लूट का मामला दर्ज कराया है वह मानसरोवर निवासी डॉ. एस.एस. शर्मा की क्लीनिक पर काम करता है शुक्रवार दोपहर को तीन व्यक्ति क्लीनिक पर आए और सीएमएचओ बताकर वहां रखी दवाइयां देखने लगे। धीरज को अकेले देख उसे बंधक बना लिया और जेब में रखे 7 हजार रुपए निकाल लिए। फिर अपने साथ जबरन बोलेरो में बैठा लिया। उससे एक लाख रुपए मांगे। पीडि़त के बड़े भाई महेश कुमार को कॉल कर पैसों की व्यवस्था करने के लिए कहा। बड़े भाई ने 45 हजार रुपए परिवादी को फोन-पे किए। लुटेरों ने परिवादी के एटीएम से 25 हजार रुपए निकलवाए परिवादी से एटीएम काउंटर के सामने स्थित ई-मित्र संचालक को 18 फोन-पे करवाए ई-मित्र संचालक वालों से ये रुपए लुटेरों ने नकद ले लिए। इसके बाद पीडि़त को मुहाना मंडी रोड पर छोड़ गए छोड़ते समय धमकी दी कि पुलिस को घटना की जानकारी दी तो घर में घुसकर मार देंगे परिवादी ने बताया कि क्लीनिक पर पालतू कुत्ता है। उसका साथी कुत्ते को घुमाने ले गया, तभी लुटेरे आए और साथी लौटा तब पीडि़त को लुटेरे अपने साथ गाड़ी में बैठा रहे थे। साथी के पूछने पर ऑफिस में पूछताछ करने की कहकर धमकी देते हुए परिवादी को साथ ले गए।बोलेरो के लगी थी फर्जी नंबर प्लेट मुहाना थानाधिकारी लखन खटाना ने बताया कि लुटेरों की गाड़ी की नंबर प्लेट की तस्दीक की गई। वह सेल टैक्स विभाग की गाड़ी की नंबर प्लेट निकली लुटेरे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात करने आए थे