जयपुर,, शहर के मानसरोवर स्थित श्री झूलेलाल मार्केट में आज से तिब्बती बाजार शुरू हुआ तिब्बती दुकानदारों ने यहां 266 दुकानें लगाई है, जहां ऊनी और सर्दी के कपड़े मिल रहे है। बाजार शुरू होने के साथ ही लोग यहां खरीददारी को पहुंच रहे है। राजस्थान आवासन मंडल के आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने आज फिर तिब्बती बाजार को शुरू किया राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से मानसरोवर के शिप्रापथ पर विकसित श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट में तिब्बती दुकानदारों को 266 दुकानें आवंटित की गई थी। तिब्बतीयन रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन को गत वर्ष इस मार्केट की 266 दुकानें आवंटित कर स्थाई बाजार उपलब्ध करवाने की उनकी बरसों पुरानी मांग को पूरा किया था यूनियन की अध्यक्ष ल्हामो ने बताया कि 266 तिब्बती दुकानदारों में स्थाई मार्केट में दुकान संचालित करने के लिये भरपूर उत्साह है। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि बीते 40 सालों से वे ऊनी और गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए जयपुर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन से संबंधित सभी आवंटी श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट में ही दुकानें संचालित करेंगे