जयपुर,,,इंदिरा रसोई योजना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान के बाद हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर इंदिरा रसोई में भोजन करने पहुंची महापौर ने शुक्रवार को खासाकोठी स्थित इंदिरा रसोई में भोजन किया, यहां खुद ने रोटियां भी बनाई। इसके बाद वहां भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की। इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि वह हर माह एक दिन इंदिरा रसोई में भोजन करेगी। उन्होंने इंदिरा रसोई के प्रचार—प्रसार की जरूरत भी जताई महापौर ने इंदिरा रसोई व्यवस्थाओं का जायजा लिया महापौर ने दोपहर का भोजन भी पार्षदों के साथ किया इस दौरान लोगों से बातचीत कर यहां फीडबैक भी लिया। महापौर ने ज्यादातर व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने रसोई संचालकों से यहां सुविधाएं बढ़ाने के भी निर्देश दिए।महापौर ने कहा कि हैरिटेज नगर निगम में हाल ही में बीस नई इंदिरा रसोइयां खुली हैं। इसमें से पांच शुरू हो गई है और पन्द्रह भी तैयार कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि खासाकोठी इंदिरा रसोई में चार सौ प्लेट प्रतिदिन तैयार की जाती हैं देश में अन्य जगह ऐसी कोई योजना नहीं महापौर ने कहा कि लोगों से बात की तो उनका फीडबैक भी बेहतर है देश के किसी और राज्य में ऐसी कोई योजना नहीं है, जिससे कि महंगाई के जमाने में आज आठ रुपए में भोजन मिल जाता हो यहां भले ही प्रतियोगिता परीक्षाओं के विद्यार्थी हो या फिर हॉस्पिटल में मरीजों के अटेंडेंट, उनके लिए भोजन अब समस्या नहीं बनता हैं। आम जन को बेहतर खाना मिल सके, इसके लिए सरकार के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी प्रयास करने चाहिए