पुलिस दूरसंचार लाइन में हुए अलंकरण समारोह में 20 अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित

 

 

 

 

 

 

जयपुर,,पुलिस दूरसंचार लाईन प्रांगण, घाटगेट जयपुर में शुक्रवार सुबह अलंकरण समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी एवं पुलिस दूरसंचार सुनील दत्त ने पुलिस दूरसंचार तथा एससीआरबी के 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवा पदक व डीजीपीडिस्क प्रदान किए।अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित सुनील दत्त ने 7 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अतिउत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया इनमें पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार घूपड, पुलिस उप निरीक्षक नाथू लाल कछवाल एवं राजेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक भागचन्द एवं पवन कुमार तिवाडी, हैड कांस्टेबल विजय शर्मा एवं ओनाड मल शामिल है उत्कृष्ट सेवा पदक दत्त ने 6 अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवापदक से सम्मानित किया इनमें पुलिस निरीक्षक श्री मनोज कुमार पारीक, मनीष माथुर, कमलेश वर्मा एवं रक्षित कोठारी, हैड कांस्टेबल कलावती यादव एवं प्रहलाद चन्द्र शामिल है डीजीपीडिस्क अतिरिक्त महानिदेशक दत्त ने 7 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपीडिस्क प्रशस्ति रोल से सम्मानित किया। इनमें पुलिस उप अधीक्षक महेश शर्मा एवं राहुल यादव, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार पारीक, प्रवीण कुमार सेन, नीतू चौहान, दिनेश कुमार असनानी एवं मनीष माथुर शामिल हैं

About Mohammad naim

Check Also

जयपुर पुलिस थाना -बनी पार्क आईटीआई में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अध्यापक को निर्भया ने करवाया गिरफ्तार

          सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर) जयपुर,, ऑपरेशन सेफर सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES