सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दौसा जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी चांदेरा ने अजमीढ़ जी के छायाचित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया लालसोट के मुख्य बाजारों में होकर महाराजा अजमीढ़ जी की रथ यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में लालसोट ,रामगढ़ पचवारा, मंडावरी, बिलोना , डीडवाना व आसपास के गांव से तथा दौसा जिले के विभिन्न तहसीलों सिकराय, महवा, बसवा बांदीकुई, दौसा, नांगल राजावतान,लवाण, लालसोट, रामगढ़ पचवारा से स्वर्णकार समाज के महिला पुरुष ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इस सामाजिक महोत्सव में लालसोट विधानसभा क्षेत्र के सभी बुजुर्गों का सम्मान किया गया साथ ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान व सम्मान पत्र दिया गया लालसोट तहसील अध्यक्ष श्याम लाल जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में दौसा जिले की सभी तहसीलों के अध्यक्ष पधारें बसवा बांदीकुई से प्रेम प्रकाश जी मंडावरा ,सिकराय तहसील अध्यक्ष बाबूलाल जी मंडावरा, महवा से कांत जी पांवटा, दौसा अध्यक्ष मुरारी लाल जी, जिला महामंत्री रवि शंकर जी आलूदा कोषाध्यक्ष कृष्ण जी धुनोतिया बांदीकुई संगठन मंत्री बाबूलाल जी छारेड़ा, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल जी डाई वाले निरंजन जी बस्सी गणेश नारायण जी चावंडिया लल्लू राम जी लवाण व महाराजा अजमीढ़ जी सेवा समिति ग्रामीण कुकस से अशोक जी धतूरा बाबूलाल जी, मुरारी लाल जी नरेंद्र जी, नरेशजी पधारे व साथ ही कूकस समिति की ओर से लालसोट अध्यक्ष श्याम लाल जी को महाराजा अजमीढ़ जी की तस्वीर भेंट की गई जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार चांदेरा ने बताया की लालसोट विधानसभा क्षेत्र में महाराजा अजमीढ़ जयंती 28 सालों से लगातार बड़ी धुमधाम व बड़ी चाहत के साथ मनती आ रही है जो कि हमारे समाज के लिए सकारात्मक उर्जा देती है इस तरह के कार्यक्रम से लालसोट विधानसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में महिला पुरुष एकत्रित होते हैं। बड़ी चाहत के साथ यह त्यौहार मनाया जाता है समाज सम्मेलन भी हो जाता है इससे आपसी प्रेम भी बढ़ता है एक दूसरे को मिलने का मौका भी मिलता है हमारे लिए यह जयंती समाज धर्म यज्ञ के समान है इस धर्म यज्ञ में दौसा जिले के अलावा तुंगा जमवारामगढ़ बस्सी,दतवास व आसपास के जिलों से भी स्वर्णकार बंधु अपनी उपस्थिति महाराजा अजमीढ़ जी के चरणों में दर्ज कराते हैं