जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में 108 वर्षीय महिला के दोनो पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने की वारदात का खुलासा आरोपी प्रकाश प्रजापत को गिरफ्तार किया

 

 

 

 

 

 

जयपुर,,राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में 108 वर्षीय महिला के दोनो पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने की वारदात का खुलासा हो गया है  जयपुर नॉर्थ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे आरोपी प्रकाश प्रजापत को गिरफ्तार किया  इस वारदात में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है  मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल कमिशनर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि रविवार सुबह गलतागेट थाना इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया था  घटना के बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और वारदात के खुलासे के लिए डीएसटी नॉर्थ और सीएसटी टीम भी जुटी  पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और एक संदिग्ध स्कूटी को चिन्हित किया  स्थानीय मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी प्रकाश प्रजापत को गिरफ्तार किया गया  पुलिस की माने तो आरोपी प्रकाश प्रजापत पीड़ित् महिला के ही मकान में किराए से रहता था  घर में हुए एक विवाद के बाद उससे मकान खाली करवा लिया गया था प्रकाश प्रजापत ने पास ही मकान किराए से लेकर रहने लगा था  घटना वाले दिन आरोपी सुबह हथियार लेकर घर में घुसा और वृद्धा जमना देवी के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े ले लिए । आरोपी ने जमना देवी के गले पर भी वार कर अन्य ज्वैलरी भी उतारने का प्रयास किया किसी के आने से घबराकर मौके से फरार हो गया  फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही हैबुजुर्ग महिला के घर पर पहले था किराएदार पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तीन चार साल पहले अपराधी प्रकाश प्रजापत बुर्जुग महिला जमना देवी के घर पर किराए से रहता था। उसके बाद आरोपी प्रकाश प्रजापत पीड़िता का मकान खाली करके पास में ही अन्य दूसरे मकान में किराए से रहने लगा। जमना देवी के पैर में चांदी के कड़े थे और भारी होने की वजह से आरोपी प्रकाश का मानना था कि उनकी कीमत बहुत ज्यादा होगी। आरोपी पीड़िता की शारीरिक और पारिवारिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ था। उसे इस बात की जानकारी थी कि बुजुर्ग महिला चल नहीं पाती है, उसे दैनिक क्रिया भी घर वाले ही करवाते थे उनकी बेटी और नातिन उठने के बाद मंदिर चली जाती थी आरोपी ने पूरी रैकी कर रखी थी, इसके बाद वारदात को अंजाम दियाअय्याशी के लिए उधार लिए थे पैसा, चुका नहीं पा रहा था कर्जा आरोपी प्रकाश अय्याशी और घूमने फिरने का शौकीन है। अपनी आदतों को पूरा करने के लिए उसने कर्जा ले रखा था। कर्ज चुकाने के लिए उसे धन की आवश्यकता थी इसके चलते जमना देवी की बेटी उन्हें छोड़कर मंदिर गई तभी वह पहुंच गया और बरामदे में बैठी पीड़िता को उठाकर घर के बाहर बने बाथरूम में ले जाकर पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए इसी बीच गोविन्दी के वापस आने की आहट सुनकर आरोपी ने पीड़िता के गले में घाव भी कर दिया ताकि उसकी आवाज ना निकल सके गोविन्दी जैसे ही मकान के अंदर गई आरोपी वहां से भाग गया पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने टोडा मीणा में उसके घर पर दबिश देकर वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रकाश प्रजापत टोडा मीणा रायसर का रहने वाला हैं पुलिस ने आरोपी के घर से लूट के चांदी के दो कड़े और चोरी की स्कूटी बरामद कर ली

About Mohammad naim

Check Also

जयपुर पुलिस थाना -बनी पार्क आईटीआई में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अध्यापक को निर्भया ने करवाया गिरफ्तार

          सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर) जयपुर,, ऑपरेशन सेफर सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES