जांगिड़ समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न 20 जोड़ो ने एक दूसरे से वार्ता कर दी विवाह की सहमति

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

 

मनोहरपुर,, त्रिवेणी धाम में जांगिड ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वावधान में आगामी  4 नवम्बर को 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह  करेंग इसके तहत युवक युवती परिचय सम्मेलन का  आयोजन त्रिवेणीधाम स्थित  रामलीला भवन मे समिति अध्यक्ष मामराज चिचावा की अध्यक्षता में  हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ   त्रिवणी धाम में ब्रह्मपीठेश्वर खोजीद्वाराचार्य  रामरिछपालदास जी के कर कमलों से ध्वजा रोहण के साथ हुआ। ध्वजा रोहण  के दौरान बाबूलाल जाला मनोहरपुर,मुख्य संरक्षक सत्यनारायण हरसोलिया, साधुराम विदारा, प्रवत्ता कज्जुलाल शिक्षाविद धानोता,समिति अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष मामराज चिचावा,  ब्रजमोहन जाला, की मौजूदगी में  पं. नेमीचन्द्र शास्त्री ने  विधिवत पूजा अर्चना करवाकर  की इस दौरान बालासहाय चिचावा पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल हरसोलिया, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर लाल डेरालिया,  पूर्व अध्यक्ष लखन लाल-नायन, घनेन्द्र खुडानिया- नायन व गोपाल खुडानिया सुरेश कुमार जाला, सूर्यप्रकाश मौजूद रहे समारोह के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बाबूलाल कपूरावाले  ने समाज  को  कम खर्चे में विवाह पर जोर देते हुये समाज को संगठित होने व बालक बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, उप प्रधान महासभा दिल्ली के रामस्वरूप रखटवाडिया, चौमू उपप्रधान – सुरेन्द्र कुमार कासलीवाल, शारणा सभा अध्यक्ष नानूराम जांगिड़ आदि ने विचार व्यक्त किये समिति सदस्यों ने पधारे हुये सभी भामाशाहों व अतिथियों का  साफा एवं पुष्पाहार से  गर्मजोशी से स्वागत किया भामाशाहों ने खुलकर सहयोग दिया धर्मेन्द्र खुडानिया ने परिचय देने आई युवतियों व उनकी माताओं का शाल उठाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मोहन लाल जागिड खोरा, रामस्वरूप आमेरिय- मानगढ़, साधुराम जागिड कोषाध्यक्ष, महा मंत्री राधे श्याम – रतनपुरा भगवान सहाय कडवाणियां, रिछपाल आमेरिया- मानगढ़, राधेश्याम जांगिड़ पूर्व तहसील अध्यक्ष / शिवदयाल जाता, कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल डेरोलिया, लल्लूलाल उपाध्यक्ष धानोता, बंशीधर जांगिड़ व समाज के सैकड़ों -गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस समारोह में भोजन प्रसादी स्वागत समिति  कोषाध्यक्ष साधूराम जांगिड़ विदारा वालो को सौजन्य से हुआ मंच  संचालन समिति  महामंत्री राधेश्याम जागिड़ ने किया व राधेश्याम पवार, सीताराम जांगिड़ फूटाला, कैलाश जांगिड़ सिरोही वाले  ने सहयोग की रसीद‌ काटकर एवं  जोड़ो के फ़ार्म भरने में योगदान दिया

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES