ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ज़िक्र ए इलाही फाउंडेशन की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप और प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ

 

 

 

(मोहम्मद नईम)

 

 

 

जयपुर,,के चौमू  में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ज़िक्र ए इलाही फाउंडेशन की तरफ से  ब्लड डोनेशन कैंप और प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजघराने की महारानी रूक्ष्मणी  देवी,व बराला हॉस्पिटल के सीएमडी हनुमान जी समाजसेवी हनुमान गोरा जी राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता वक्फ बोर्ड के मेंबर सैयद शाहिद हसन साहब अतीक अहमद साहब मोहम्मद यूसुफ मंसूरी नईमुद्दीन अकील साहब फूल मोहम्मद साहब, डॉक्टर गौरी सैयद अनवर शाह साहब,हाजी नईम उद्दीन कुरेशी साहब आरिफ आज़ाद साहब, सैयदा मेमुना नरगिस जी, रमाकांत गोस्वामी जी, अमित लहरी जी,शामिल हुए प्रोग्राम संयोजक सैयद साहिबे आलम में जानकारी दी प्रोग्राम की साथ ही आयोजक मोहम्मद अमजद पठान अभिषेक सैनी ने सबका स्वागत किया इस मौके पर महारानी रूक्ष्मणी देवी ने  चोमू वासियों का दिल से शुक्रिया अदा किया बराला हॉस्पिटल के सीएमडी हनुमान जी बराला ने अपनी तरफ से हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से सभी ब्लड डोनरों का अभिवादन किया विमेन एंपावरमेंट की निशात हुसैन साहिबा ने महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए एक पहल की सैयद शाहिद हसन साहब ने और दूसरे मेहमानों खुसूसी ने सभी स्टूडेंट को प्रशस्ति चिन्ह देकर कर उनको सम्मानित किया कार्यक्रम की रूपरेखा  सैयद साहैबे आलम ने मीडिया को बताते हुए चौमू टीम वह आयोजक कमेटी का शुक्रिया अदा किया राष्ट्रीय मंसूरी समाज के युसूफ मंसूरी ने आयोजक अमजद पठान ने चौमू  की टीम का मल्ल्यापण किया इस मौके पर चौमू की विशिष्ट प्रतिभाओं शिक्षक स्टूडेंट अधिवक्ता डॉक्टर पत्रकार बंधुओं को मोमेंटो व प्रशस्ति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया और रक्तदान शिविर में ब्लड डोनरों को हेलमेट वितरित किए गए जिसकी सराहना चौमू वासियों ने की

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES