स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,, थाना पुलिस ने सरकारी अस्पताल के सामने तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने के मामले में चार अलग-अलग मामलों में चार जनों को गिरफ्तार करके टेप को जप्त किया है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर के सामने तेज आवाज में टेप बजाकर मरीजों को परेशान करने के 4 मामलों में पुलिस ने चार जनों हरिमोहन मीणा ( 22) निवासी नानगी का बास,जमवारामगढ़,रामसिंह यादव ( 35) निवासी जुगलपुरा थाना अजीतगढ़ , सहजाद मुसलमान ( 28) निवासी गांव फरदडी थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात, गौरव सिंह जाट ( 26 ) निवासी ए-42 अनिरुध नगर भरतपुर थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है