जयपुर,,मोबाइल पर कभी रेलवे अधिकारी बनकर तो कभी बैंक अधिकारी बनकर शातिर ठग वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं साईबर क्राइम थाना पुलिस ने रेलवे टिकिट बुकिंग एप को अपेडट करने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर बदमाशों को झारखण्ड और दूसरे को बिहार से पकड़ा हैं एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि इस संबंध में 22 अक्टूबर 2020 को रेलवे की टिकिट एप पर टिकिट बुक करने के दौरान एप अपडेट करने के नाम पर 2 लाख 25 हजार 703 रुपए की ठगी की रिपोर्ट पेश की थी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए धनबाद झारखण्ड निवासी सरयू प्रसाद को झारखण्ड से और नालन्दा बिहार निवासी प्रकाश कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने परिवादिया को फोन किया। रेलवे की टिकिट बुकिंग एप आईआरसीटीसी को अपडेट करने के नाम पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करवाकर परिवादिया के मोबाइल का सारा एक्सेस प्राप्त कर लिया इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग साईट्स पर जाकर मोबाइल और अन्य सामान के आर्डर कर परिवादिया के खाते से ऑनलाईन पेमेन्ट कर लिया पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं