( मोहम्मद नईम )
दौसा,,महवा आदम परोपकार संस्थान महवा (एपीएस )की ओर से चलाए जा रहे दहेज के खिलाफ अभियान के तहत खन्ना कॉलोनी हिंडौन सिटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में अभियान के संरक्षक एवं प्रमुख एफ आर शाह ने अभियान के महत्व पर प्रकाश ड़ाला। शाह ने कहा कि दहेज लेना एवं देना दोनो ही कानूनन अपराध है दहेज के लिए आए दिन कितनी ही बेटियों को दहेज प्रताडना का शिकार होना पड़ता है दहेज प्रथा समाज के लिए कलंक है हमें दहेज के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी निभानी चाहिए उन्होने कहा कि हम सभी को जागरूक होना होगा तभी दहेज रूपी बुराई पर अंकुश लग सकता है इस दौरान लोगो ने शपथ ली इस मौके पर नव नियुक्त सदर वक्फ बोर्ड बब्बू भाई, पूर्व पार्षद व सचिव बाबुददीन,फ खरुद्दीन करोैली वाले, बुनदू चिनयाटा वाले, भीकम नेकपुर वाले, सत्तार पदमपुरा,अब्दुल शाह सेखपाडा,फ जलुददीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे इस दौरान समाज के लोगो ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के साथ ही हम सभी को दहेज प्रथा को बंद करने का संकल्प लेना चाहिए