(मोहम्मद नईम)
जयपुर,,9 अक्टूबर 2022 ईद मिलादुन्नबी पे ज़िक्र ए इलाही फाउंडेशन का रक्तदान और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा कार्यक्रम के संयोजक सैय्यद साहेबे आलम ने दी जानकारी आयोजक अमजद पठान अभिषेक सैनी ने लिया व्यवस्थाओं का जायेज़ा प्रदेश की प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित प्रोग्राम की पूरे प्रदेश में खबर स्कूल छात्र छात्राओं सहित मदरसे के बच्चो को भी किया जाएगा सम्मानित साथ ही समाजसेवी संस्थाओं संगठनों और मीडिया कर्मी पत्रकारों डॉक्टर्स वकील पुलिस अधिकारीयों कोराेना वोरियस शिक्षा कर्मियों सफाई कर्मियों को मंच से सम्मानित कर प्रशस्ति चिन्ह भेंट किए जाएंगे