शाहपुरा,,विजयादशमी पर महोत्सव का हुआ महा आयोजन, जिसमे विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्यातिथ्य रहे मंडी तिराये स्थित दशहरा मैदान पर हो रहा कार्यक्रम, ख्याति प्राप्त वाल्मीकि समाज के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज प्रस्तुतियां देकर खूब बटोरी तालियां, विधायक बेनीवाल व पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल ने किया 51 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन,वहीँ प्रधान मंजू शर्मा व चेयरमैन बंशीधर सैनी एवं वाइस चेयरमैन राजेन्द्र सारण ने किया कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले का दहन कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक, शाहपुरा नगरपालिका की ओर से आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम उप जिला कलेक्टर मनमोहन मीणा,तहसीलदार महेश ओला, डीएसपी सुरिन्द्र कृष्णिया, ईओ ऋषिदेव ओला, थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह पायल, रानी रतना कुमारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद इससे पूर्व नगरपालिका की ओर मुख्य बाजार से दशहरा मैदान तक राम दरबार की भव्य सजीव झांकी की निकाली शोभायात्रा, आकर्षण का केंद्र बना खातेडी का गर्दन घुमाता रावण कोरोना महामारी के 2 साल बाद विजयदशमी महोत्सव होने से लोगों में दिखा काफी उत्साह नगरपालिका ने नवयुवक मंडल खातेडी को प्रथम, श्री श्याम मित्र मंडल नायक मोहल्ला को दितीय व बुनकर मोहल्ला एवं कुम्हार मोहल्ले को तीसरा स्थान आने पर सम्मानित किया