मनोहरपुर.स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशमंत्री देवायुष सिंह ने एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करते हुए राडावास घाटी के पास सड़क पर मंगलवार देर रात करीब 10.30 बजे एक घायल राहगीर को मनोहरपुर सीएचसी पहुंचाकर उपचार कराया जानकारी के अनुसार मुकेश बावरिया गांव लिसाडिया (श्रीमाधोपुर) की बाइक को राडावास घाटी में अचानक किसी ने टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गया। हादसें में उसे चोटें आई। इससे होने वाले दर्द से वह बहुत बुरी तरह कराह रहा था। ऐसे में उधर से गुजर रहे भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह ने घायल को उपचार कराने के लिए अपनी गाड़ी में लिटाकर सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती करवाया जंहा चिकित्सक ने उपचार देकर जयपुर के लिए रेफर कर दिया। इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई अनेक वाहन गुजरे, किसी ने नही दिखाई मानवता घायल मुकेश ने बताया कि राडावास- बिशनगढ़ रोड से बाइक से जा रहा था। अचानक किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया चोट लगने से होने वाले दर्द के चलते मुख से चीख निकल रही थी। कई वाहन गुजरे किंतु किसी ने भी मानवता नही दिखाई। उसे अस्पताल तक नहीं पहुंचाया ऐसे में पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह ने मानवता दिखाते हुए अपने निजी वाहन से उसे मनोहरपुर सीएचसी पहुंचाया जिससे उसकी जान बच सकी