स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर
मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने भिखावाला मोड पर आपस में लड़ाई झगड़ा करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भिखावाला मोड पर कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया ।समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने भिखावाला मोड से चार व्यक्तियों श्रीराम पुत्र जगदीश जाट( 32 ) निवासी भिखावाला पुलिस थाना मनोहरपुर महादेव पुत्र गणपत जाति जाट ( 45) निवासी भिखावाला थाना मनोहरपुर , पन्नालाल पुत्र गणपत जाति जाट ( 55) निवासी भिखावाला गिरधारी लाल पुत्र तेजाराम यादव ( 50) निवासी भुरानपुरा पुलिस थाना मनोहरपुर को गिरफ्तार किया है