माधोवेणी नदी में धू-धू कर जला 35 फिट ऊंचा रावण का पुतला अखाड़ेबाजो ने करतबों का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर भरा रोमांच

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

मनोहरपुर,,कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया इस मौके पर कस्बे की माधोवेणी नदी में शाम को राम रावण संवाद के बाद राम ने रावण का वध किया गया इसके बाद 35 फिट ऊंचा रावण का पुतला धूं-धूं कर जल गया वही पटाखो व आतिशबाजी के धमाकों से वातावरण गुंजायमान हो गया  इससे पहले कस्बे के गंगा माता मंदिर से राम दरबार की जीवंत झांकी पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापति के सानिध्य में रवाना हुई। गांधी चौक में अखाड़े वालों ने हैरतअंगेज करतबों से उपस्थित  ग्रामीणों में रोमांच भर दिया।संपूर्ण कस्बा श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहा वही घरों में महिलाओं ने दशहरे के मौके पर सामान कल्पकर दान दिया

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES