स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर. कस्बे के गांधी चौक में रामचरितमानस रामलीला धर्म प्रचारक मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में गांधी चौक में नो दिवसीय रामलीला का जारी हैं। राम लीला के दौरान हनुमान जी का अपनी शक्ति के बल पर समुद्र पार करके रावण की सोने की लंका में पहुंचना वहां अशोक वाटिका में जाकर मां सीता को राम की दी हुई अंगूठी दिखाकर उनसे वार्तालाप करना उसके बाद अपने आगमन की सूचना रावण तक पहुचाने के लिए अशोक वाटिका उजाड़ देना इसकी सूचना रावण को मिली तो वो गुस्से से क्रोधित हो गया रावण के निर्देश पर हनुमान जी को पकड़ने के लिए पहुंचे रावण पुत्र अक्षत को मार देना। इसके बाद मेघनाथ के हाथों कैद होकर लंका के दरबार में आना रावण के निर्देश पर दंडस्वरूप हनुमानजी की पुंछ में आग लगाई जाती है जिसके चलते हनुमानजी लंका दहन कर देते हैं लंका दहन के प्रसंग के मंचन से उपस्थित लोगों में रोमांच भर गया इसके बाद सीता माता से मिलकर राम को दिखाने के लिए उनके प्रिय वस्तु ले जाते हैं