स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत उदावाला के राजस्व गांव में मिश्रावास में संचालित श्री कृष्णा गौशाला की कुछ कमियों को लेकर पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो एवं फोटो वायरल हो रहे थे वही चेटिंग के माध्यम से गौशाला प्रबंधन पर आरोप लगाए जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर मनोहरपुर नायब तहसीलदार छीतरमल सैनी ने मंगलवार को मिश्रावास गौशाला जाकर औचक निरीक्षण किया मां मिली कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए वहीं लंपी रोग से पीड़ित गोवंश को आयुर्वेदिक औषधियों से बने लड्डू खिलाने के बारे में भी निर्देशित किया उन्होंने चारे की गुणवत्ता में कमी देखने के बाद में गौशाला प्रबंधन को चारे को छानकर सफाई करवाकर गायों को देने के निर्देश दिए। वही लंबी रोग से पीड़ित गोवंश का कवारेन्टीन गौशाला के मध्य से हटाकर एक अलग कोने में करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि दस गाय लंपी रोग से पीड़ित है। वही 15 गाय रिकवर हो रही है उन्होंने बताया कि 1 माह में गौशाला में 4 गोवंश की मृत्यु हुई है ।जिन्हें गौशाला प्रबंधन कमेटी ने गड्ढा खुदवाकर उचित स्थान पर दफनाया है