जयपुर,,शहर में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी चोर वारदात को अंजाम देने में लगे हुए है। चोर दिन में बाइक से रैकी करते है और रात को पूरी तैयारी के साथ वारदात करने निकलते है झोटवाड़ा थाना पुलिस ने मकान, दुकान और फ्लैटों में चोरी करने वाले शातिर बदमाश को पकड़ा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को भी धर दबोचा आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका हैं डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद इलियास (18) हरिदास नगर चांदनी चौक झोटवाड़ा और दिनेश नोगिया (29) रैगर मोहल्ला जोबनेर जयपुर ग्रामीण का रहने वाला हैं पुलिस ने बताया कि 1 अक्टूबर को संजय नगर झोटवाड़ा निवासी हर्षवर्धन ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि संजय नगर जोशी मार्ग कालवाड रोड पर उसका कॉन्टेन्ट वेटिंग एण्ड पैकेडिमिक आईटिंग का ऑफिस है। 29 सितंबर को वह 9.30 बजे रेस्टोरेंट खाना खाने गया था ऑफिस में लैपटॉप और मोबाइल था जिसमें सिम नहीं थी। खाना खाकर वापस आया तो लैपटॉप और मोबाइल गायब था इस पर वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया रिश्वत दराज में रखकर भागा थानाप्रभारी का रीडर, एसीबी ने सीओ कार्यालय से दबोचा, थानाप्रभारी भी हुआ फरार इस तरह पकड़ में आया आरोपी थानाप्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया पूर्व के चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई 2 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मोहम्मद इलियास को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने लैपटॉप और मोबाइल जोबनेर निवासी दिनेश नोगिया को दिया था पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया