शाहपुरा में हुई मैराथन मे युवाओं ने दिखाया दमखम

 

 

 

 

मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)

 

 

 

शाह मैराथन मे महिला वर्ग में मंजू सैनी और पुरुष वर्ग में दिनेश कुमार गुर्जर रहे प्रथम विजेताओं को मेडल, टी शर्ट, प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर किया सम्मानित

 

 

 

शाहपुरा,,गांधी जयंती पर रविवार को शहर के तमिया स्थित खेल स्टेडियम में शाह मैराथन का आयोजन हुआ इस दौरान 5 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई मुख्य अतिथि शाहपुरा नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी थे तथा अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा ने की विशिष्ट अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण, शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता केवल वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि प्रह्लाद सहाय पलसानिया, पार्षद विपिन बिहारी गुप्ता, अध्यापक बाबूलाल सैन व शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह थे वन लेग रनर व शाह मैराथन के संस्थापक नवाब खान ने बताया कि सुबह 6:00 बजे सभी धावक मैदान में उपस्थित हुए मैराथन मे 140 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 130 युवक-युवतियों ने भाग लिया वक्ताओं ने कहा कि खेलों से ही युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिएं इस दौरान समाजसेवी हरी सैनी, भामाशाह महेश सैनी, मोइनुद्दीन लोहार, घनश्याम सैनी, पूरणमल बुनकर, सनी लाखीवाल, शहजाद कुरेशी, ताज मोहम्मद, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, संतोष प्रजापत, मुकीम शाह ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया शाह मैराथन के आयोजक नवाब खान ने बताया कि महिला वर्ग मे विराट नगर की मंजू सैनी प्रथम, बिदारा की मोनिका यादव द्वितीय, बिदारा की आशा यादव तृतीय स्थान पर रही पुरुष वर्ग में टटेरा के दिनेश गुर्जर प्रथम, नांगल चौधरी के अनिल मीणा द्वितीय व खोरी शेरपुरा के राहुल गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेता को 5100 रुपए, टी शर्ट, मेडल व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान पर 2100 रुपए, मेडल, टी-शर्ट, प्रशस्ति पत्र और तृतीय स्थान पर 1100 रुपए मेडल, टी शर्ट, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया मैराथन दौड़ मैं सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर आयोजकों द्वारा हौसला अफजाई की गई सभी खिलाड़ियों को  फ्रूटी, केले, बिस्किट का नाश्ता कराया गया

About Mohammad naim

Check Also

वार्ड 84 के सनी नकवाल की टीम रही विजेता

          जितेंद्र वर्मा (संवाददाता जयपुर)   जयपुर,,आदर्श नगर प्रीमियर लिक डे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES