स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे सहित आसपास के उदावाला, नवलपुरा ,घासीपुरा, बिशनगढ़, सुराणा, खोरा, टोडी, छारसा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। लोचूकाबास स्थित राउमा विद्यालय में प्रधानाचार्य काशीप्रसाद शर्मा के सानिध्य में गांधी व शास्त्री जयंती पर दोनों के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया इस दौरान शिक्षक बाबूलाल बुनकर व्याख्याता श्रवण कुमार, रोहिताश्व डूडी, रामकरण ढबास,उमा यादव, ब्रह्मस्वरूप भार्गव ,राहुल शर्मा, मुकेश बबेरवाल, बंशीधर रैगर, भवानीशंकर ,शंकरलाल यादव, हनुमान सहाय ,विमल कुमार शर्मा ,कासहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गांधी जी के भजनों की प्रस्तुति दी