स्वीटी अग्रवाल(संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे के शिव कॉलोनी स्थित शिव धाम मंदिर से खटीक समाज के तत्वाधान में मनोहरपुर से अमरसर स्थित कालक्या माता मंदिर तक चौथी पदयात्रा रविवार को रवाना हुई इस दौरान पदयात्रा पर सर्वसमाज की ओर से पुष्प वर्षा की गई मनोहरपुर कस्बा मां काली के जयकारों से गुंजायमान रहा वही डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य कर मां कालक्या से परिवार की सुख शांति की कामना की पताकाधारक पुरुषों एवं महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था इस दौरान ने बड़ी संख्या में खटीक समाज के लोग मौजूद रहे