( मोहम्मद नईम )
जयपुर,,गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष सैय्यद साहिबे आलम ने कहा गांधी जी को सिर्फ किताबों में पढ़ने की बजाए हमे उनके आदर्शो सिद्धांतो को भी जिंदगी में लाने की जरूरत है पूरी दुनिया हिंसा की गिरफ्त में है ऐसे में जरूरत है हमे देश में अमन भाईचारा सोहार्द की सक्षम अटूट भारत हमारे प्यार और रिश्तों से बनेगा न की नफरत की आग से हम सबको मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाना है शिक्षित आतंक मुक्त भय मुक्त स्वच्छ भारत हर एक भारतीय का सपना जिसको सच कर दिखाने की ज़रूरत है तब वो सही मायनों में अतुल्य अपराजित अदम्य भारत विश्व विजेता भारत कहलाएगा